दिव्यांगों को सलाह के लिए टोल फ्री नंबर अगले सप्ताह होगा शुरू

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार  पटना : प्रदेश भर के दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कॉल सेंटर खोला जा रहा है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18003456212 जारी किया गया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कॉल सेंटर अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। कॉल सेंटर से दिव्यांग जनों से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या सलाह ली जा सकती है। टोल फ्री नंबर पर दिव्यांग संबंधित जानकारी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से पांच बजे तक ली जा सकती है। – माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा टोल फ्री नंबर की सुविधा फिलहाल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगी। इसके बाद प्राइमरी और मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाएगी। ज्ञात हो कि टोल फ्री नंबर विश्व विकलांग दिवस पर तीन दिसंबर से ही शुरू किया जाना था। लेकिन मेधा दिवस होने की वजह से अब यह एक सप्ताह जारी किया जाएगा। इस तरह की मिलेगी जानकारी – दिव्यांगों के लिए विद्यालय में क्या सुविधाएं हैं- दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कौन-कौन से छात्रवृति है – दिव्यांग छात्रों के लिए किन-किन विद्यालयों में व्हील चेयर की सुविधा है- इलाज के लिए दिव्यांगों को क्या-क्या सुविधा दी जाती है- छात्रवृत्ति फार्म कब निकलता है- मैट्रिक, इंटर के अलावा किसी प्रतियोगिता परीक्षा के फार्म भरने के लिए कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता होती है- सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में नामांकन संबंधित भी जानकारी मिल पायेगीकोट : सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। टोल फ्री नंबर भी जारी हो गया है। लेकिन अगले सप्ताह से इसे शुरू किया जाएगा। यह निशुल्क होगा। इसमें दिव्यांग संबंधित जानकारी सारी मिल पायेगी। – डॉ. गायत्री शाही, डीपीओ, बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद

Check Also

मताधिकार भारत में दिव्यांगों के अधिकार और कानून क्या है Google

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार राष्ट्रपति कर्यालय एवं प्रधानमंत्री …