बिहार के बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने की प्रतिक्रिया आरंभ

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : राज्य के 1.75 करोड़ स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा, जिससे बच्चों को होने वाली बीमारी की पहले ही पहचान कर उसका इलाज किया जा सके, सभी बच्चों के हेल्थ कार्ड भी बनेंगे।सात निश्चय-2 के तहत सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा रहा है।देश के सबसे बड़े अस्पताल के रुप में विकसित होगा PMCH 250 नामांकन का होगा चिकित्सा महाविद्यालय 5462 बेड का होगा अस्पताल 644 कर्मचारी हेतु आवास बनेंगे 1626 छात्र/छात्राओं हेतु बनेंगे छात्रावास 1500 सीट क्षमता का बनेगा ऑडिटोरियम 3334 वाहन की क्षमता वाली पार्किंग व्यवस्था 78 लाख वर्गफीट में होगा भवन का निर्माण 60 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व 451 बेड का ICU हेलीपेड व एयर एंबुलेंस की सुविधा भूकंपरोधी भवन की संरचना होगी

 

Check Also

मताधिकार भारत में दिव्यांगों के अधिकार और कानून क्या है Google

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार राष्ट्रपति कर्यालय एवं प्रधानमंत्री …