विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित VIJYOTI NATURAL HEALTH CARE हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित VIJYOTI NATURAL HEALTH CARE के तत्वाधान लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना में हेल्थ कैंप का शुभारंभ सह् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री रामकृपाल यादव, अतिथि वार्ड पार्षद 34 कुमार संजीत “बबलू” , सिने कलाकार श्री शक्ति सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ श्री सुबोध कुमार, वरिष्ठ पत्रकार और बिहार के जाने माने समाजसेवी मधुप मणी “पिक्कु” एवं संस्था के संरक्षक राजु कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर हेल्थ कैंप का उद्धघाटन किया । संस्था के मुख्य संरक्षक डा0 वी. के. सिन्हा, संस्था के संरक्षक अमित चौरसिया समारोह में शामिल हुए बताते चलें कि इस समारोह में सम्मानित होने वाले समाज के अनेकों क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संस्था की ओर से सम्मानित किया गया ।जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली से रश्मि लाल, पटना से सिन्टु सिन्हा, सुनिल कुमार सिन्हा, अनिता कुमारी एवं अमित प्रकाश को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने स्वागत भाषण दिया जबकि मंच संचालन कंचन कुमारी ने किया । बताते चलें कि माननीय सांसद महोदय ने अपने भाषण में एक्यूप्रेशर एवं दंत चिकित्सा को बहुत सराहा साथ ही साथ संस्था के लोगों के काम को सराहा और सहयोग करने का भी आश्वासन दिया । वहीं कुमार संजीत ने अपने वार्ड में शिविर लगाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों को बधाई एवं सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और हर संभव मदद करने की इस मंच से घोषणा की ।दंत विशेषज्ञ डा0 सुबोध कुमार ने कम शब्दों में लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी ।समारोह में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं सौरभ कुमार, सचिव सौरव जयपुरियार, कोषाध्यक्ष प्रिया, कार्यक्रम संयोजक हर्ष प्रकाश, सौरभ कुमार सिन्हा, अतुल आनंद “सन्नु” हर्ष राज, प्रेम रंजन कुमार, जया, रीया, आशिष सिन्हा, रीचा रंजन, विजय किशोर विद्यार्थी एवं अजय कुमार शामिल थे ।

 

Check Also

बिहार विधान परिषद की नौकरी की वैकेंसी में दिव्यांग आरक्षण एवं दिव्यांग कलम गायब।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत …