भारतीय रेलवे में दिव्यांगों के साथ हो रहा है भ्रष्टाचार।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इंडिकेटर बंद, प्लेटफॉर्म पर चक्कर काट रहे पैसेंजर राजधानी पटना के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर इंडिकेटर बंद होने से पैसेंजरर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है. रेलवे के अधिकारी एक तो इस पर ध्यान नहीं देते दूसरे अगर आप उनसे पूछने जाएंगे तो आपको उनकी हक सुनाई पड़ेगी.दरअसल पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की बोगियों की स्थिति दिखानेवाले कोच इंडिकेटर खराब पड़े हैं.  इसकी बनाने के लिए गया तो जेई ने कहा- चाहे जितनी फोटो खींच लीजिए या वीडियो बना लीजिए कुछ नहीं होना वाला परेशान थे ट्रेन के यात्री समय रात के करीब नौ बज रहे थे. डिब्रूगढ़ राजधानी आने वाली थी. कोच इंडिकेटर नहीं काम कर रहा था रात के वाकये के बाद दूसरे दिन रिपोर्टर एक बार फिर पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचा रात की तरह दिन में भी कोई कोच इंडिकेटर काम नहीं कर रहा था. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कई यात्री बहुत सा सामान अभी चल रहा निर्माण कार्य यह हाल प्लेटफार्म नंबर एक का ही हालात नहीं चार नंबर प्लेटफार्म पर भी कोई इंडिकेटर काम नहीं कर रहा था. दो बीतने तीन पर तो निर्माण कार्य चल रह. पटना जंक्शन से ट्रेनों का  कम करने के लिए पाटलिपुत्र स्टेशन शुरू किया गया है. पांच साल  के बावजूद अब तक इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास नहीं बनाया जा सका है. कई मुख्य ट्रेनों का संचालन इस स्टेशन से होता है लेकिन [सुविधा] अब भी छोटे जिले वाले स्टेशनों की तरह ही है लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन आने की सूचना मिलते ही कुछ अपने साथ आए रिलेटिव या कोई कुली को ढूंढने लगा क्योंकि सामान उनके पास अत्यधिक था और ट्रेन का ठहराव कुछ समय के लिए,

ये ट्रेनें खुल रही हैं
13206/05 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस
12142/41 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
05266 / 65 पाटलिपुत्र दरभंगा सवारी गाड़ी
05253/54 मुजफ्फरपुर पटलिपुत्र सवारी गाड़ी
03215/03216 रक्सौल पाटलिपुत्र फास्ट पैसेंजर
12529/12530 पाटलिपुत्र लखनऊ सुपर फास्ट
15201/15202 पाटलिपुत्र नरकटियागंज इंटरसिटी
03292/03296 पाटलिपुत्र से बरौनी मेमू
पाटलिपुत्र से डिगढ़ व अगरतला राजधानी समेत 28 ट्रेनें गुजरती है जिनका वहां ठहराव है की उन्हें भागदौड़ करनी पड़ती. 350 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन री डेवलप होना था. तीन से पांच प्लेटफार्म किए गए, अभी पाटलिपुत्र स्टेशन के दो व तीन नंबर प्लेटफार्म के पुन निर्माण कार्य चल रहे हैं. पर्श की मरम्मत हो रही है. यहाँ चार और रखा जाएगा. पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर प्रगति कार्य ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यदि इंडिकेटर काम कर रहा होता तो पैसेंजर अपने कोच के समीप समय रहते ना अधूरा ही है.सामान ले जाने में परेशानी फैमिली संग सतना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे पाटलिपुत्र अक्शन खामियां तो बहुत है. आप सही कह रहे है यदि कोच इंडिकेटर काम करता रहे तो हमें इतने सामान चढ़ाने में दिक्कत नहीं होती है।

Check Also

मताधिकार भारत में दिव्यांगों के अधिकार और कानून क्या है Google

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार राष्ट्रपति कर्यालय एवं प्रधानमंत्री …