लोकसभा चुनाव 2019: 2 अप्रैल को बिहार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन दो जगहों पर होगी सभा

Sar Pratham news Vikash Kumar चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार का दौर शुरू हो चुका है. इस कड़ी में जहां 23 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां पूर्णिया से प्रचार की शुरूआत की तो वहीं अब पहले चरण के चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आयेंगे. इस दौरान वो बिहार के दो शहरों में चुनाव प्रचार कर लोगों से वोट मांगेंगे. पीएम के बिहार दौरे को लेकर एनडीए की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. पार्टी के सीनियर नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पीएम दो अप्रैल को गया आएंगे जहां वो गया क गांधी मैदान में एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे.

पीएम के आगमन को लेकर गया में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 2 अप्रैल को गया के बाद जमुई लोकसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करेंगे हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पीएम जिन दो इलाकों और लोकसभा क्षेत्रों में सभा करेंगे वहां से बीजेपी चुनाव मैदान में नहीं है. गया सीट जहां बीजेपी की बजाय जेडीयू के खाते में है और विजय मांझी चुनाव मैदान में हैं वहीं जमुई से लोजपा के वर्तमान सांसद चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार में पहले चरण में चार सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. तय कार्यक्रम के तहत पीएम दोनों जगहों पर करीब 40- 40 मिनट का समय देंगे. पीएम की इस सभा को बिहार में एनडीए की मजबूती का संदेश देने को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि वो दोनों जगहों पर अपने सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.

 

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …