दिव्यांगों के लिए खुशखबरी हेल्थ इंश्योरेंस के नए नियम जल्द, दिव्यांग जन्मजात बीमारियों पर भी कवर

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना:अगर आपने अपने लिए या परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल हेल्थ इंश्योरेंस में सुधार के लिए इंश्योरेंस रेग्युलेटर नई गाइडलेंस जल्द लाने वाला है. अभी चुनिंदा बीमारियों से ग्रस्त लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस का कवर कंपनियां नहीं देती हैं लेकिन नई गाइडलाइंस के बाद हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कुछ बीमारी के कवर को छोड़कर बाकी के लिए इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा. नई गाइडलाइंस में हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा पहले के मुकाबले बढ़ जाएगा.

 

जन्मजात बीमारी और दिव्यांग  कवर
इंश्योरेंस रेग्युलेटर आईआरडीएआई (IRDAI) की तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी नई गाइडलाइंस जल्द जारी की जाएंगी. नई गाइडलाइन के अनुसार एक्सक्लूजन बीमारी को छोड़कर बाकी पर इंश्योरेंस कवर मिलेगा. फिलहाल के नियमानुसार चुनिंदा बीमारी से ग्रस्त लोगों को बीमा कवर नहीं मिलता है. लेकिन नए नियम में बीमारी से जुड़े असर को छोड़कर बाकी में इंश्योरेंस कवर मिलेगा. अभी जन्मजात बीमारी, दिव्यांग आदि के रोगियों को भी इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …