सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :Railway Recruitment 2019: RRC भुवनेश्नर ने ईस्टर्न कोस्टर्न रेलवे के लिए अप्रेंटाइसशिप को लेकर 1216 वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी अप्रेंटाइस एक्ट 1961 के तहत की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी, 2020 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे हेडक्वार्टर में कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 10 वैकेंसी है। कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मन्चेश्वेर, भुवनेश्व में फिटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, पेंटर की 250 वैकेंसी हैं। खुर्दा रोड डिविजन में फिटर, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, ड्राफ्टमैन, रेफ्ररीजरेशन व एसी मैकेनिक, वायरमैन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, प्लंबर, मेसन की 553 वैकेंसी है। संबलपुर में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, ड्राफ्टमैन, वायरमैन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, प्लम्बर, मेसन की 86 वैकेंसी है। यहां पढ़ें योग्यता, चयन समेत 10 अहम बातें-
1. फिटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, पेंटर, प्लंबर आदि पदों पर कुल 1216 वैकेंसी हैं।
2. न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू। चयन मेरिट के आधार पर होगा।
3. शैक्षणिक योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी सर्टिफिकेट
4. आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु कम से कम 15 वर्ष हो। और उसने 24 वर्ष की आयु पूरी न की हो। आयु में एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
5. चयन
मेरिट के आधार पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। ये मेरिट 10वीं व आईटीआई में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी। दोनों के मार्क्स को बराबर वेटेज दी जाएगी।
6. आवेदन शुल्क
सामान्य – 100 रुपये
एससी, एसटी, महिलाएं, व दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं
8. एक उम्मीदवार केवल एक यूनिट के लिए आवेदन कर सकता है।
9. उम्मीदवार अपने ऑनलाइन डॉक्यूमेंट का प्रिंट आउट भी रख लें। अगर मेरिट में नाम आता है तो आपको ये लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तय पते पर पहुंचना होगा।
10. ये नोटिफिकेशन रोजगार का नहीं अप्रेंटाइसशिप देने का है। इस दौरान आपको स्टाइपेंड के तौर पर पैसे दिए जाएंगे।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
