कुछ ट्रेनों के टिकट में दूरी प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाते जानिए क्या है नियम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : लम्बी दूरी की कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रा के लिए दूरी का प्रतिबन्ध जैसे 500 या 600 किलोमीटर लगाया जाता है। इसकी वजह यही है कि उस ट्रेन में 1000, 1200, 1500 या 2000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले जो यात्री बैठे हैं उन्हें असुविधा न हो।

100, 200 किलोमीटर की यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐसी ट्रेनों में यात्रा करने से रोका जाता है; उनके लिए और बहुत ट्रेन हैं। ऐसी ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकिट तो आपको प्रतिबंधित दूरी से कम का मिलेगा ही नहीं लेकिन यदि कम दूरी का जनरल टिकिट लेकर आप जनरल डिब्बे में बैठ गये तो चैकिंग के दौरान आपसे पेनाल्टी के साथ प्रतिबंधित दूरी के बराबर किराया वसूल कर लिया जायेगा।

किस ट्रेन में प्रतिबन्ध है उसकी जानकारी रेलवे टाइम टेबुल में मिल जायेगी। आनलाइन गूगुल करेंगे तो भी मिल जायेगी।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …