पटना में BBA की छात्रा के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

इस वकत् की बड़ी खबर है राजधानी पटना से आ रही , जहां एक युवती के साथ बोरिंग रोड इलाके में रेप की घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज किया गया था, जिसमें युवती के साथ रेप की बात सामने आ रही है. घटना बोरिंग रोड चौराहा इलाके के जीबी मॉल के पास की बतायी जा रही है. पीड़िता के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम विनायक सिंह है.

Nirbhaya Gang Rape Case: चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह दी जाएगी फांसी

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसआईटी की टीम ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गाैरतलब है कि पटना के बोरिंग रोड चौराहे स्थित जीबी मॉल से बंदूक की नोक पर छात्रा का अपहरण कर रेप किया गया है. छात्रा पटना में रहकर बीबीए की पढ़ाई करती है. घटना सोमवार की शाम साढ़े सात बजे की है.

दिल्ली चुनाव खुशखबरी मतदान मदद सेवा 1905 से दिव्यांगों मिलेगा लाभ

छात्रा के अनुसार जीबी मॉल के एक रेस्टूरेंट में खाने के लिए गई थी. वहीं पर आरोपित विनायक सिंह रॉकर आया और बोला कि वह उसे पसंद करता है. उसके साथ संबंध बनाना चाहता है. वहां से निकलने के बाद पार्किंग में मुझे बंदूक की नोक पर कार में बैठा लिया, उस कार में कुछ और युवक भी बैठे हुए थे. वहां से मुझे एक फ्लैट पर ले गया, जहां मेरे साथ गैंगरेप किया गया. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाला शख्स युवती का परिचित बताया जा रहा है.

दिव्यांग क्या रेलवे में ग्रुप D का कर्मचारी प्रमोशन के बाद ग्रुप A,B या C में जा सकता है?

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक रिपोर्ट दर्ज किया है. ये लोग किसी विधायक के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. पीड़िता सभी लड़कों का नाम जानती है. इस घटना में दो लकड़ों के होने का बात सामने आ रहा है.

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …