NCERT Recruitment 2020: एनसीईआरटी में नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : NCERT Recruitment 2020:  NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ने नोटिफिकेशन जारी जूनियर प्रोजेक्‍ट फेलो पद के लिये आवेदन मांगा है. इन पदों पर भर्ती के लिये चयन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. बल्कि इंटरव्‍यू के आधार पर ही उम्‍मीदवारों को नौकरी प्राप्‍त होगी. एनसीईआरटी, इसके लिये 23 जनवरी 2020 को इंटरव्‍यू (वॉक-इन इंटरव्‍यू) आयोजित करेगी. इंटरव्‍यू सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगा.किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से हिन्‍दी या अंग्रेजी भाषा में मास्‍टर डिग्री हो. बता दें कि मास्‍टर डिग्री में 55 फीसदी अंक होना चाहिए. साथ ही उम्‍मीदवार ने जिस भाषा में मास्‍टर डिग्री ली है, उसमें काम करने का अनुभव भी हो. कंप्‍यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है.

NCERT Junior Project Fellow: याद रखें ये जरूरी बातें

इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 जनवरी 2020 को वॉक-इन इंटरव्‍यू में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि इंटरव्‍यू में शामिल होने के लिये NCERT उम्‍मीदवारों को ट्रैवलिंग अलाउएंस (TA)/डीयरनेस अलाउएंस (DA) नहीं देगा. जो उम्‍मीदवार इससे पहले भी जूनियर प्रोजेक्‍ट फेलो (JPF) के पद पर NCERT के साथ 2 साल उससे ज्‍यादा वर्षों तक काम कर चुके हैं, उन्‍हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है. अपने साथ उम्‍मीदवारों को वास्‍तविक दस्‍तावेज ले जाना होगा. सभी दस्‍तावेजों के अटेस्‍टेड फोटोकॉपी लेकर जाना होगा. 23 जनवरी 2020 को सुबह 11:00 बजे पहुंचना होगा.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …