नौकरी / दिव्यांग कर्मियों को भी मिलेगा मौका अगले दो साल में 30 हजार लोगों को भर्ती करेगा एक्सिस बैंक, वित्त वर्ष 21 में खोलेगा 550 ब्रांच

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांंग कर्मियों को भी मिलेगा मौका एक्सिस बैंक अगले दो साल में 30 हजार कर्मचारियों को भर्ती करेगा। वित्त वर्ष 2020 में दिसंबर तक बैंक ने कुल 28 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की, इससे पहले वित्त वर्ष 2019 में दिसंबर तक बैंक ने 14500 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। वित्त वर्ष 2020 में दिसंबर माह तक बैंक ने 12800 शुद्ध भर्तियां कीं। जबकि वित्त वर्ष 2019 में बैंक ने 3000 शुद्ध भर्तियां की थीं। वित्त वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही में 4000 कर्मचारियों को और भर्ती करने की योजना बना रही है। इसमें सेज्यादातर कर्मचारियों को अर्ध शहरी और टियर 2/ 3 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से हायर किया जा रहा है।

बैंक खोलने जा रहा है 550 नई शाखाएं

एक्सिस बैंक ने एक अतिरिक्त यूनिट शुरू की है जो सभी बैंकिंग ऑपरेशंस में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डाटा और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के जरिए इंटेलीजेंस ऑटोमेशन पर काम कर रही है। बैंक ने इस यूनिट में 800 लोग तैनात किए हैं। बैंक आगामी वित्त वर्ष में 550 नई शाखाएं खोलने पर काम कर रहा है। चालू वित्त वर्ष में बैंक ने 400 नई शाखाएं खोली हैं।

नौ महीनों में बैंक से 15 हजार लोगों ने दिया इस्तीफा

बैंक के पास कुल 75000 कर्मचारी हैं, वित्त वर्ष 2019 में नकी संख्या 60000 थी। हालांकि बैंक ने कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़कर जाने की संख्या में से दो फीसदी इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 19 में दिसंबर तक एट्रीशन रेट 17 फीसदी था, जो कि वित्त वर्ष 20 में बढ़कर 19 फीसदी हो गया। पिछले नौ महीनों में बैंक से 15000 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है। बैंक इसे अर्ली मोरालिटी कहती है। यानी बैंक के मुताबिक, ये वे लोग हैं जो विभिन्न कारणों से शुरुआती छह महीनों में ही नौकरी छोड़ देते हैं। बैंक का कहना है कि मुख्य रूप से सिर्फ असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर जैसे जूनियर लेवल के कर्मचारी और ऑफिसर लेवल के लोग ही नौकरी छोड़कर जा रहे हैं।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …