खुशखबरी एसिड पीड़ितों के लिए दिव्यांग के साथ होगा न्याय मिलेगा ₹10000 प्रतिमाह पेंशन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तेजाब हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म ‘छपाक’ से प्रेरित होकर उत्तराखंड सरकार ने ऐसी पीड़ितों को पेंशन देने की योजना बनाई है. प्रदेश सरकार ने ऐसे हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक पेंशन देने का प्रस्ताव किया है.

प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को यहां बताया कि उनके विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं. ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं.मंत्री ने बताया कि ऐसी महिलाओं को 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रस्ताव है ताकि वे गरिमापूर्ण तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें.

तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘छपाक’ हाल ही में तब ज्यादा चर्चा में आई थी जब फिल्म रिलीज से पहले इस फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंचीं थीं. उन्होंने वहां हिंसा में घायल छात्रों का समर्थन किया था. जिसके बाद कई जगहों पर फिल्म का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …