6 महीने नहीं देनी होगी घर की EMI, उठाए ऑफर का फायदा LIC का बड़ा तोहफा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :देश की बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 2020 होम लोन ऑफर पेश की है। इस ऑफर के तहत रेडी टू मूव होम के लिए होम लोन पर 6 EMI माफ कर दी जाएगी। इसके अलावा अंडर कंस्ट्रक्शन घर/फ्लैंट के लोन पर आप उस समय ही प्रिंसिपल राशि का भुगतान करेंगे जब आपको घर की पजेशन मिलती है। यानी आप जब घर में रहेंगे, तभी आप भुगतान करेंगे। होम लोन पर ब्याज दर 8.10 फीसदी है।

यह ऑफर 15 जनवरी को शुरू हो चुकी है और यह 29 फरवरी तक चलेगी। ऑफर का फायदा 15 मार्च से मिलना शुरू होगा। ऑफर में मिनिमम 20 लाख रुपये का होम लोन मिलेगा। इसके अलावा अधिकतम 2 करोड़ रुपये का लोन लिया जा सकता है।

1 करोड़ रुपये तक के लोन पर लोन की राशि का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस होगी, जो अधिकतम 10,000 रुपये (GST के साथ) है। जबकि 1 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की राशि पर 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस, अधिकतम 25,000 रुपये होगी। लोन की अवधि अधिकतम 30 साल तक होगी।

LIC HFL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, रेडी टू मूव होम पर ऑफर में होम लोन लेने पर 6 ईएमआई माफ की जाएगी। बने हुए घर को खरीदने पर मिलेगा जिसमें OC प्राप्त कर लिया गया है। इस ऑफर में 2 ईएमआई की माफी 5वें और फिर दो की 10वें साल और बाकी बचे दो ईएमआई की माफी लोन अवधि के 15वें साल में मिलेगी।

LIC HFL के ऑफर में निर्माणाधीन घरों के लिए पजेशन मिलने तक प्रिंसिपल राशि का भुगतान नहीं करना होगा। यह लोन निर्माणाधीन स्थिति में मौजूद घर या फ्लैट के लिए है। इसके लिए लोन लेने वाले का डिफॉल्ट फ्री ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …