एसबीआई एसबीआई ग्रीन लोन क्या है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : एसबीआई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन लॉन्च किया है। जी हां देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना पेश की है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी के लिए लॉन्च हुआ भारत का पहला ग्रीन कार लोन है। इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की खरीदारी को बढ़ावा देना है। इसके लोन के तहत ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन दिया जाएगा। तो चल‍िए आपको एसबीआई के इस ग्रीन कार लोन की खासियत के बारें में बता दें

जान‍िए एसबीआई ग्रीन कार लोन के फीचर्स
  • एसबीआई के ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा।
  • एसबीआई के ग्रीन कार लोन में 8 साल का रिपेमेंट पीरियड होगा।
  • एसबीआई के सामान्य कार लोन में 7 साल का रिपेमेंट पीरियड होता है।
  • एसबीआई कार लोन गाड़ी के ऑन रोड प्राइज का 90 फीसदी रकम फाइनेंस करता है।
  • वहीं ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है।
    ग्रीन लोन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट
    • ग्रीन कार लेने के लिए ग्राहक को अपने पिछले 6 महीने के बैंक स्‍टेटमेंट देने होंगे।
    • 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगी।
    • पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कुछ अन्य कागजात स्वीकार किए जाएंगे।
    • अगर आप नौकरीपेशा हैं तो गाड़ी खरीदने के लिए अपनी लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 की कॉपी देनी होगी।
    • अगर कोई व्यापारी है तो उसे अपना 2 साल का रिटर्न देना होगा।
    • एसबीआई में कार लोन की ये है ब्याज दरएसबीआई की बेवसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, फिलहाल एसबीआई के कार लोन का ब्याज दर 8.40 फीसदी से 8.65 फीसदी है।वहीं कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए जमीन के कागजात देने होंगे।
      कितनी इनकम पर कितना लोन

      बिजनेसमैन, प्रोफेशनल औऱ प्राइवेट नौकरी करने वालों को आईटीआर में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी कर्जों की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है।कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों जिनकी सालाना इनकम न्यूनतम 4 लाख रुपये है, उनको नेट एनुअल इनकम का 3 गुना लोन मिल सकता है।सरकारी कर्मचारियों जिनकी सैलरी न्यूनतम 3 लाख रुपये है, एसबीआई से उनकी नेट मंथली इनकम का अधिकतम 48 गुना कर्ज के तौर पर मिल सकता है।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …