WhatsApp ला रहा है ये शानदार सुविधा, आपकी जिंदगी हो जाएगी आसान

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : देश की नंबर वन सोशल साइट व्हाट्सऐप (WhatsApp) अब आपके जीवन को और आसान बनाने जा रही है. अब आप चैटिंग करते हुए तमाम चीजों के भुगतान भी अपने फेवरिट ऐप की मदद से कर सकेंगे. गुगल पे और फोन पे के बाद अब फेसबुक के मालिकाना हक वाले मेसेजिंग ऐप WhatsAppभी डिजिटल पेमेंट सर्विस की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. बताया जा रहा है कि फेसबुक अगले छह महीनों में कई और देशों में व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है. व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने के साथ-साथ शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट भी हो सकेगा. हाल ही में फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी digital paymentप्‍लेटफॉर्म ग्‍लोबल स्‍तर पर शुरू करेगी. कंपनी 10 लाख यूजर के साथ इसका सफल बीटा परीक्षण कर चुकी है.

ये होंगे फीचर्स

WhatsApp Pay में आप अपनी विंडो से ही अपने प्रेफर्ड बैंक को सिलेक्ट कर किसी भी युजर को पैसे भेज सकेंगे. बाकि पेमेंट एप्प की तरह इसमें भी आपको  UPI यानि की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस फीचर को WhatsApp से जोड़ना होगा. इसके बाद ही आप कोई भी पेमेंट कर पाएंगे. हालांकि अब तक भारत में WhatsApp के 400 मिलियन यानि की 40 करोड़ यूजर्स हैं. माना जा रहा है कि इस सर्विस के शुरू हो जाने के बाद देशभर में डिजिटल लेन-देन करने वाले यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.

इस वजह से नहीं हुआ था लॉन्च

इस फीचर को भारत में लाइसेंसिंग कारणों से फुल फ्लेज रोल आउट नहीं किया जा रहा था. गौरतलब है कि आरबीआई ने भी Whatsapp की डिजिटल पेमेंट सेवा का विरोध किया था. RBI का कहना था कि बिना मंजूरी के ऐसा नहीं किया जा सकता. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने RBI को आश्वस्त करते हुए कहा कि नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा. बता दें कि सरकार यूजर्स की डाटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए 100 प्रतिशत डाटा भारत में स्टोर करने पर जोर दे रही है.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …