सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने काम के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। अमिताभ को कई बार किसानों, बाढ़ पीड़ितों और सूखा पीड़ितों के लिए डोनेशन करते देखा जाता हैं। हाल ही में अमिताभ ने कुछ ऐसा किया हैं कि, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अमिताभ ने एक दिव्यांग द्वारा बनाई हुई पेंटिंग खरीद ली है।
50 हजार में खरीदी यह पेंटिंग :
आपको बता दें कि, एक दिव्यांग अमिताभ के पास अपनी पेंटिंग लेकर पहुंचा और अमिताभ ने ये पेंटिंग 50 हजार रुपये में खरीद ली हैं। मध्यप्रदेश के जिला खरगोन का रहने वाला दिव्यांग आयुष के हाथ नहीं हैं और वह अपने पैरों से पेंटिंग बनाते हैं।
आयुष ने अमिताभ की ये पेंटिंग उनके ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वाले लुक में बनाई थी। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 11 को देखते हुए आयुष ने बिग बी की पेंटिंग बनाई थी। आयुष ने 10 जनवरी को अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसे पोस्ट किया था। जब यह पेंटिंग वायरल हुई, तो अमिताभ बच्चन तक पहुंच गयी।
आयुष को मिला ‘केबीसी 12’ में आने का न्यौता :
अमिताभ बच्चन ने इशारों से आयुष से उसकी इच्छा के बारे में पूछा। बेटे के इशारों को मां ने समझाया। आयुष की मां ने बताया कि, वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट पर बैठना चाहता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उसे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 12 में आने का न्यौता दिया।