बिहार लोक जन शिकायत मैं बहुत बड़ी खामी बिहार के लोग हो रहे हैं काफी परेशान

सर्वप्रथम न्यूज़ : बिहार लोक जन शिकायत में जबकि कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो उस शिकायत का एक जवाब आता है जिसमें यह बताया जाता है की आपका के शिकायत की सुनवाई कितनेेे तारीख को कहां होना है कितने बजे आना वह मोबाइल पर मैसेज के रूप में प्राप्त हो जाता है और लगातार आते रहता जब शिकायतकर्ता निर्धारित समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचतेे हैं तो पता चलता है कि यह आपका टेंपरेरी डेट है अभी आपको डेट प्राप्त होगा उस पर आइएगा उस डेट पर सुनवाई होगा मान लीजिए कि कोई शारीरिक दिव्यांग है वह बिहार के कोने कोने से पटना चलकर आया है और उसे बताया जाता है की आपकाा केस या शिकायत अभी विभाग तक नहीं आया तो शिकायतकर्ता असमंजस की स्थिति में पर जाते हैं और निर्धारित समय जो मोबाइल पर दिया जाता शिकायतकर्ता के केस में यह लिख दिया जाता है की हुआ अनुपस्थित है और उनसे उनका केस उनका शिकायत और कमजोर हो जाता है और आते हैं तो यह ऐसे में बिहार के शिकायतकर्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करनाा पड़ रहा और कहीं ना कहीं वह अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं इसको लेकर तोशियास संस्था सचिव सौरभ कुमार जब संबंधित पदाधिकारी से बात किए तो संबंधित पदाधिकारी ने सिस्टम मैं बहुत बड़ी चूक होने की बात कही और जल्द से जल्द इसमें सुधार कर लिया जाएगा और बिहार वासियों को इससे लाभ प्रदान करवाई जाएगी वही उन्होंने कहा कि अगर कोई दिव्यांगजन पूरा प्रमाण लगा देताा है तो उस शिकायतकर्ता को शिकायत की सुनवाई के दिन आनेे की आवश्यकताा नहीं उनका पूरा प्रमाण देख कर निर्णय देे दिया और उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी सर्कुलर संबंधित पदाधिकारी ने सौरभ कुमार जी का धन्यवाद ज्ञापन किया की आप सकारात्मक प्रयास से बिहार वासी को अब अपने मौलिक और संवैधानिक अधिकार

 

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …