SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Minimum Balance की अनिवार्यता हटी, करोड़ों लोगों को होगा लाभ

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : SBI ने आज अपने लाखों ग्राहकों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। अब ग्राहकों को बचत खाते पर मिनिमम बैलैंस रखने की अनिवार्यता को समाप्‍त कर दिया गया है। बैंक ने इस संबंध में बयान जारी करके स्‍पष्‍ट किया है कि अब ग्राहकों को एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन रखना जरूरी नहीं होगा। इस फैसले के पीछे बैंक ने अपने ग्राहकों को सरल व झंझट से मुक्‍त बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने का कारण बताया। SBI के इस बड़े फैसले से देश भर के 44 करोड़ 51 लाख ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा होगा। मालूम हो कि वर्तमान में ग्राहकों को मेट्रो, सेमी अर्बन और रुरल क्षेत्रों में क्रमशः 3,000, 2,000 और 1,000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है। SBI मंथली बैलेंस मेंटेन नहीं रख पाने वाले ग्राहकों से इसकी पेनाल्‍टी भी वसूलता था।

SMS पर लगने वाला चार्ज भी हुआ माफ

बैंक ने ग्राहकों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए SMS पर लगने वाले शुल्‍क को भी माफ कर दिया है। बैंक के इस फैसले से लाखों ग्राहकों को राहत मिलेगी। आज ही, बुधवार 11 मार्च को दिन में SBI ने MCLR बेस्ड ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया था। इसके साथ ही Fixed Deposit पर ब्याज दर में कमी की भी घोषणा की गई थी।

SBI चेअरमैन ने कही यह अहम बात

यह बड़ी घोषणा करते समय SBI के चेअरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि इस अहम घोषणा से हमारे ग्राहकों की खुशी बढ़ जाएगी। हमारे लिए हमारा ग्राहक प्राथमिकता पर है। एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता को हटाना ग्राहकों को बेहतर बैंकिग सुविधाएं देने की दिशा में एक अहम कदम है। हम यह मानते हैं कि इस निर्णय से SBI के ग्राहक हमसे और मजबूत तरीके से जुड़ सकेंगे और बैंक के प्रति ग्राहकों को भरोसा और अधिक बढ़ेगा।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …