सुविधा / पेटीएम बेचेगी स्वास्थ्य, जीवन और वाहन बीमा, इरडा से मिला ब्रोकरेज लाइसेंस

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :पेटीएम की सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग ने इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) से ब्रोकेज लाइसेंस हासिल कर लिया है। कंपनी की तरफ से सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट जैसे वाहन, स्वास्थ्य, लाइफ इंश्योरेंस ऑफर करेगी। इसके साथ ही कस्टमर को पॉलिसी ऑफर मैनेजमेंट और क्लेम सेटलमेंट सर्विस कुछ सेलेक्टेड मार्चेंट प्वाइंट पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पेटीएम एक मार्केट प्लेस होगा, जहां सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट मौजूद रहेंगे।इस लाइसेंस से कंपनी को भारत में लाखों ग्राहकों को इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने की अनुमित मिलेगी। इसकी 100 फीसदी सहायक कंपनी पीआईबीपीएल के जरिए कंपनी टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हेल्थ और लाइफ सहित चार विभिन्न कैटेगरी में इंश्योरेंस प्रोडक्ट पेश करेगी। पीआईबीपीएल ने पहले ही भारत में 20 अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ गठबंधन किय है और अगले कुछ हफ्तों में 30 से ज्यादा कंपनियों को साथ में जोड़ा जाएगा।

कंपनी ने सरेंडर कर दिया कारपोरेट एजेंसी का लाइसेंस

पेटीएम की ओर से हाल ही में कारपोरेट एजेंसी का लाइसेंस सरेंडर कर दिया गया था, जब से कंपनी ने ब्रोकरेज लाइसेंस हासिल की प्रक्रिया शुरू की थी। पेटीएम ब्रान्ड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कॉम्युनिकेंशंस जल्द बीमा क्षेत्र में कदम रखा है। पेटीएम लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन और पेटीएम जनरल इंश्योरेंट कॉर्पोरेशन नाम से दो कंपनियां बनाई गई हैं। दोनों कंपनियों का शेयर कैपिटल 10 लाख रुपए हैं।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …