पटना आ गया ऑरेंज जोन में, 3 मई के बाद भी नहीं मिलेगी छूट, कोरोना का केस बढ़ा तो और होगी सख्ती

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार : केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन 2.0 के लिए जो गाइडलाइन जारी किया है वो बिहार मे हूबहू लागू की जाएंगी. इस हिसाब से देखा जाए तो पटना में 3 मई तक ही नहीं 3 मई के बाद भी कोई छूट नहीं मिलेगी.नियम के मुताबिक जिस तारीख को एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला तो जिला ऑरेंज जोन में रहेगा. यानि शहर में जिस हिसाब से नियंत्रित गतिविधियां चल रही हैं वो आगे भी जारी रहेंगी.पटना के सुल्तानपुर में बुधवार को फिर से एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.जिसके बाद 3 किमी का दायर सील कर दिया गया है.इस इलाके में प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टरों को छोड़ कर कोई आ जा नहीं सकता. सब्जी किराना तक की दुकाने नहीं खुलेंगी.आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी.पटना को अभी ऑरेंज जोन में रखा गया है. अगर यहां केस बढ़ता है तो पटना की कैटेगरी बदल जाएगी. जिसके बाद यहां ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …