कोरोना वायरस को दिव्यांगों के द्वारा एक अनोखा आविष्कार हराने के लिए घर पर बनायें “कोरोना टूल्स” बचे खतरनाक वायरस से।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  कोरोना महामारी के दौरान पटना के तोशियास संस्था के दिव्यांगों के द्वारा समाज को एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया गया और पटना के दिव्यांगों के द्वारा घर पर बनायें “कोरोना टूल्स” बचे खतरनाक वायरस से जी हां प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होता । दूसरी बात आपको यह भी समझना चाहिए की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और बिना किए हुए जय जय कार नहींं होती ऐसेे ही ऐसे ही बहु प्रतिभाशाली व्यक्ति योगेश जी ने इन दिव्यांगों  को प्रशिक्षित करनेे का जिम्मेदारी लिया और दिव्यांगों ने अपने गुरु के सानिध्य में ऐसा आविष्कार कर दिया जो पूरे विश्व में कहीं नहीं हुआ इन्होंने एक कोरोना टूल्स का निर्माण किया है जिसके माध्यम से आप स्वयं सैनिटाइज हो जाएंगे और बाजार से लाई हुई सभी वस्तु को सेनीटाइज कर देंगे इस उपकरण को बनाने के लिए आपको एक छोटे से इत्र का बोतल जो खाली हो उसे लेना होगा उसमें सैनिटाइजर भरना होगा और उसके बाद उस पर टेप से एक लोहे का क्लैंपू या हुक नुमा लोहे को उस इत्र के बोतल पर टेप से बांध देंगे जिससे हम लिफ्ट के बटन को बिना छुए हुए खोल सकते हैं प्लीज के दरवाजे को बिना छुए हुुुए खोल सकते किसी भी थैला को अगर हम बाजार से लाते हैं तो बिना छुए हुए उसे बाजार से घर तक ला सकते हैं उसे सैनिटाइज कर सकते हैं और उसेेे उचित स्थाान पर रख सकते जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह सेेेे पालन हो सकेगा और लोग इस महामारी के दौर में अपनेे को सुरक्षित प्रोडक्ट सकेंगे दिव्यांग छात्रों ने अपने गुरु योगेश कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापन किया ताकि इस महामारी के वह उनसे ज्ञान पाकर कृतार्थ हो रहे हैं उन्होंने एक टोपी का भी निर्माण किया है जिससे कि आप उनके समीप जाने पर बजर बजने लगेगा जिससे आप सोशल डिस्टेंस इनका भी पालन कर सकते हैं या अद्भुत आविष्कार कोरेना महामारी में दिव्यांगों के द्वारा हो रहा है वह भी पटना में दिव्यांगों के द्वारा 21वी सदी का नारा है नॉलेजी तपाबन और इस बात को सत्यापित कर रहे हैं बिहार के यह दिव्यांग इस वीडियो को ध्यान से देखिए –

 

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …