सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पटना कंकड़बाग नगर निगम के समीप जीरो प्याईट संप हाउस से जुड़े निमार्णाधीन तीनों नाला का कार्य सुचारू रूप से चलाने के संदर्भ में जीरो प्याईट संप हाउस का निर्माण अशोक नगर, पोस्टल पार्क, इन्द्रा नगर, नबरतनपुर, संजय नगर, राम लखन पथ, डीफेन्स कॉलनी, आजाद नगर, बुद्ध नगर, चांगर आदि मुहल्लों के जल निकासी के लिए किया गया था
ज्ञातव्य हो की उपरोक्त मुहल्ले में भीषण जल जमाव से ग्रसित रहते हैं। इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख की आबादी बसती है। हम सभी मुहल्ले वासी के आग्रह पर ही वर्तमान में चल रही योजना का प्रारूप बना था। जिस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम चला है कि नाला निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया है। अगर
इनन तीनों नाला का निर्माण बरसात से पहले अतिशीघ्र पूरा नहीं हुआ तो हमलोगों को भीषण जल जमाव का सामना करना पड़ेगा । इसलिए स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने केे लिए पटना कंकड़बाग नगर निगम का घेराव किया और धरना पर बैठे हैं ताकि लोगों को बरसात के दिनोंं में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े ।