सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों के दिव्यांग बच्चों को मिलेगी आजीवन पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सेवानिवृत्त सरकारी कर्मियों के दिव्यांग बच्चों को मिलेगी आजीवन पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन 16 जनवरी 2013 से नियम लागू मिलेगा सातवें वेतन के सभी दैनिक भक्तों का लाभ| केंद्र सरकार के द्वारा पारित नियम के आधार पर वैसे सरकारी कर्मी इनकी मृत्यु सेवा के दौरान व सेवा के बाद हो गई है जिनके घरों में उनके दिव्यांग बच्चे बेटा या बेटी अविवाहित होंगे उनके निर्वहन के लिए मिलेंगे| इनमें वैसे बच्चे शामिल होंगे जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम है|| केंद्र सरकार ने यह फैसला किया कि वैसे दिव्यांग बच्चे जिनका विवाह वह भी जाता है तो उनको पेंशन मिलती रहेगी| इनमें सातवें वेतन के महंगाई को भी जोड़ा जाएगा|| इस फैसले से दिव्यांग जनों के परिवारों में खुशी का माहौल बनता दिखाई दे रहा है|

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …