दिव्यांग कर्मचारी ट्रैवल कंपंसेशन (LTC) कैश वाउचर स्कीम क्या है योजना

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग सरकारी कर्मियों के लिए लीव ट्रैवल कंपंसेशन (LTC) कैश वाउचर स्कीम क्या है योजना कोरोना वायरस महामारी के कारण जो लोग यात्रा नहीं करना चाहते हैं, वे एलटीसी का पैसा ले सकेंगे। इस रकम से अपनी पसंद के सामान खरीद सकेंगे। इसके तहत लीव इनकैशमेंट भी मिलेगा और यात्रा अलाउंस के तीन गुने तक की खरीदारी कर सकेंगे।पहली शर्त वे सामान ही खरीदे जा सकेंगे, जिन पर 12 फीसदी या ज्यादा की जीएसटी लगती है। दूसरी शर्त 31 मार्च 2021 से पहले करनी होगी खरीदारी। तीसरी डिजिटल मोड में ही करनी होगी खरीदारी।चौथी शर्त जीएसटी रजिस्टर्ड विक्रेता से ही कर सकेंगे खरीदारी। 5वीं शर्त खरीदारी का जीएसटी एनवॉयस लेना जरूरी होगा।क्या है लाभ खरीदारी पर टैक्स नहीं लगेगा। कैसे लेंगे लाभ कंपंसेशन लेने के लिए जीएसटी एनवॉयस दिखाना होगा।क्यों है फायदेमंद 2021 में खत्म होने वाले 4 साल के ब्लॉक में यदि एलटीसी का फायदा नहीं उठाया जाता है, तो यह लैप्स कर जाएगा। कैश वाउचर स्कीम से सरकारी कर्मचारी एलटीसी का लाभ उठाकर अपने परिवार के लिए सामान खरीदने को प्रोत्साहित होंगे।किन्हें मिलेगा फायदा केंद्रीय कर्मचारी, सरकारी बैंक के कर्मचारी और केंद्र सरकार की कंपनियों के कर्मचारी।

 

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …