अब सभी सीएससी सेंटर पर प्राप्त होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार :भारत के  सभी राज्यों में कॉमन सर्विस सेंटर ने बूढ़े बुजुर्गों, दिव्यांग ,महिलाओ और आमजन को अपने घर के नजदीक ही बैंकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से सभी सीएससी सेंटरों पर पेंशन वितरण केंद्र खोला गया है। पेंशन केंद्र प्रदेशभर में शुरू हो चुके है। प्रदेशभर में खोले गए वितरण केंद्रों से बुजुर्गों के अलावा आमजन भी लेनदेन कर सकेंगे। कॉमन सर्विस सेंटर  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में  बुजुर्गो, दिव्यांगों सहित अन्य लाभार्थियों को पेंशन के लिए बैंकों में लम्बी कतार में घंटो इंतजार करना पड़ता था। अब सीएससी ने सभी सीएससी केंद्रों पर पेंशन वितरण केंद्र खोला है। अब बुजुर्ग अपनी नजदीक की सीएससी से पेंशन ले सकेंगे। सेंटर पर डिजी पे के माध्यम से पेंशन निकली जाएगी। सेंटर से बुजुर्ग अपना बकाया बैलेंस भी जान सकेंगे। धीरे धीरे अन्य सुविधाएं भी पोर्टल पर जोड़ी जाएगी। पेंशन वितरण केंद्र पर बुजुर्गों के लिए जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा भी दी जा रही है। प्रबंधक ने बताया कि देश के सभी सीएससी संचालकों को पेंशन वितरण बैनर और यहां से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के आदेश दे दिए है।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …