सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में उपलब्ध सभी विषयों की रिक्तियों के आधार पर दिव्यांगों के कोटिवार पदों की सूचना मांगी है। इसके लिए विभाग ने प्रपत्र भी भेजा है, जिसमें दृष्टि बाधित, मूक-बधिर व चलन दिव्यांग से संबंधित दिव्यांगजनों को अंकित करना है और उन प्रपत्रों को वेबसाइट पर अपलोड करना है। विशेष सचिव व निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने कहा, 4% दिव्यांगों की नियुक्ति इसकी समीक्षा होगी।
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
