टीके के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र भी होगा मान्य

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पूरे देश में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र ने अब विशिष्ट दिव्यांगतता पहचान पत्र को भी टीकाकरण के लिए मान्य किया है। कोविन वेबसाइट पर पंजीयन के दौरान इस पत्र का उपयोग लाभार्थी कर सकता है। केंद्र ने राज्य सरकारों को भी इसके निर्देश देते हुए टीकाकरण
केंद्रों तक जानकारी पहुंचाने और स्थानीय लोगों को भी इसकी सूचना देने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोविन 2.0 वेबसाइट पर पंजीकरण करते समय विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड को फोटो आईडी के रूप में शामिल किया है। राज्यों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि यूडीआईडी कार्ड में सभी आवश्यक विशेषताएं जैसे नाम,जन्म का वर्ष, लिंग और व्यक्ति की तस्वीर इत्यादि का विवरण है जोकि टीकाकरण से जुड़े मानदंडों को पूरा करता है। इसीलिए यह फैसला लिया है।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …