अमेरिका के राष्ट्रपति रूजवेल्‍ट के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति क्यों कहां जाता है ?

सर्वप्रथम यूज़ सौरभ कुमार : अमेरिका के राष्ट्रपति रूजवेल्‍ट के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रुजवेल्ट  एक एक्सिडेंट के कारण चलने-फिरने से लाचार हो गएं. इसके बावजूद उनकी लीडरशीप और कामयाबी दुनिया के लिए मिसाल यूएस में दो बार से अधिक नहीं रह सकता है कोई एक व्‍यक्ति राष्‍ट्रपति, लेकिन रूजवेल्‍ट हैं अपवाद अमेरिका में राष्‍ट्रपति के चयन के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर प्रचार अब अंतिम चरण में है। अमेरिका में कोई भी व्‍यक्ति केवल दो बार ही राष्‍ट्रपति बन सकता है। लेकिन, फ्रैंकलिन डी रूजवेल्‍ट इस मामले में अपवाद हैं। रूजवेल्‍ट जिन्‍हें प्‍यार से एफडीआर बुलाया जाता था, लगातार तीन बार राष्‍ट्रपति के पद पर रहे। उनका ये कार्यकाल 4 मार्च 1933-12 अप्रैल 1945, उनके निधन के दिन तक रहा था। यही वजह है कि वो अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक समय तक राष्‍ट्रपति के पद पर रहने वाले एकमात्र व्‍यक्ति हैं। रूजवेल्‍ट अमेरिका के 32वें राष्‍ट्रपति थे। वे डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्‍याशी के तौर पर चुने गए थे और लगातार तीन कार्यकाल तक इस पद पर बने रहे। उन्‍होंने बेहद बुरे दौर में अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था को संभाला। आज के आधुनिक अमेरिका का श्रेय भी उन्‍हें ही दिया जाता है। दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान उनका तीसरा कार्यकाल ही था। उनके निधन के कुछ समय बाद ये युद्ध समाप्‍त हो गयअमेरिका के एक राजनीतिक और रसूखदार परिवार से आने वाले रूजवेल्‍ट ने 1930 के दशक में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान रोजगार बढ़ाने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और आर्थिक सुधार के लिए कई बैंकों और एजेंसियों से करार किया। इनमें वर्क्स प्रोग्रेस एडमिनिशट्रेशन, नेशनल रिकवरी एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चरल एडजस्टमेंट एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख हैं। उन्होंने फेडेरल डिपोजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, टेनिज वैली ऑथरिटी और यूएस सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की। उनके कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सोशल सिक्युरिटी सिस्टम और नेशनल लेबर रिलेशन बोर्ड की स्थापना शामिल है। उन्‍होंने ही विंस्‍टन चर्चिल की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और दिसंबर 1941 में औपचारिक रूप से अमेरिका द्वितीय विश्वयुद्ध में शामिल हो गया। उन्‍होंने इस दौरान चीजों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई और आम नागरिकों तक जरूरी चीजों की पहुंच को बरकरार रखे रखा। दूसरे विश्‍व के अंत में में रूजवेल्‍ट की तबीयत काफी खराब रहने लगी थी, जिसके चलते 12 अप्रैल, 1945 को उनका निधन हो गया। रूजवेल्‍ट करीब 12 वर्षों तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति बने रहे, जो राष्ट्रपति के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल बना हुआ है।

Check Also

दिव्यांग उपकरण कौन-कौन से हैं खराब होने पर नही हो निराश एवं हताश भारतीय संविधान पर रखे अटूट विश्वास।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को अगर कोई खराब उपकरण …