बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी बनेंगे शिक्षक, NCTE ने जारी किया नोटिफिकेशन

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी बनेंगे शिक्षक, NCTE ने जारी किया नोटिफिकेशन पहली बार बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी पहली से पांचवीं तक के शिक्षक बन सकेंगे। एनसीटीई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अब तक ऐसे डिग्री वालों को पहली से पांचवीं तक का शिक्षक बनने का मौका नहीं दिया जाता था। वहीं, इससे पहले एनसीटीई ने बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारियों को छठी से 8वीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए ही योग्य घोषित कर दिया था।बीएड स्पेशल एजुकेशन की डिग्री भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके लिए एनसीटीई से मान्यता हासिल करने की आवश्यकता नहीं है। पर एनसीटीई ने शर्त रखी है कि सरकारी स्कूल में नियुक्ति के छह महीने के भीतर ऐसे शिक्षकों को एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से छह महीने का कोर्स पूरा करना होगा। एनसीटीई के इस फैसले से अब राज्य के लगभग 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर्स को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। पटना विवि के सीनेट सदस्य डॉ. कुमार संजीव ने कहा कि बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने का मौका राज्य सरकार को देना चाहिए।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …