सुनो दिव्यांग साथियों अब परीक्षा में किताब ले जाना चीटिंग नहीं नियम है

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सुनो दिव्यांग साथियों अब परीक्षा में किताब ले जाना चीटिंग नहीं नियम है बिहार में नौकरी के लिए एक ऐसी परीक्षा होने वाली है जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर किताब लेकर आने की छूट मिलेगी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी हर विषय के लिए किताब ले जा सकेगा. यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आयोजित कर रहा है. दरअसल 26 फरवरी को होने वाली एलडीसी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को किताब ले जाने की छूट रहेगी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एलडीसी के 24 पद के लिए 61000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. इनके लिए 7 जिलों में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी पटना के अलावा परीक्षा केंद्र गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर के साथ ही नालंदा जिला मुख्यालय में बनाया गया है.बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार कई अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किया गया फोटो और हस्ताक्षर खाली और अस्पष्ट  है. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक के पास जाकर घोषणा पत्र को भरने के साथ ही रंगीन फोटो और हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करके जमा करना होगा. अभ्यर्थियों को दोनों फोटोग्राफ किसी अच्छे डॉक्टर से अटेस्टेड कराना होगा. इसके अलावा फोटो परिचय पत्र भी साथ में रखना होगा. एलडीसी की परीक्षा में मिलेगी पुस्तक ले जाने की सुविधा दरअसल बीपीएससी की एलडीसी की नियुक्ति के लिए 26 फरवरी को दोपहर 12:00 से 2:15 तक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें अभ्यर्थी अपने साथ पुस्तके ले जा सकेंगे. आयोग के संयुक्त सचिव की माने तो इस परीक्षा को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को पुस्तक ले जाने की छूट रहेगी. परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एक ही पुस्तक के अलावा अभ्यर्थी हस्तलिखित या छाया प्रति परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे.

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …