सरकारी नियुक्तियों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित बैकलॉग रिक्तियों को विशेष भर्ती अभियान

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पत्रांक 14/ आ०नी०-04-07 / 2019 का० झारखण्ड  सरकार, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग।निदेशानुसार उपर्युक्त विषयक इस विभाग के पत्र सं0-4481, दिनांक 19.09.2020 का संदर्भ लिया जाय, जिसके द्वारा राज्य निःशक्तता आयुक्त से प्राप्त पत्र सं0-431, दिनांक- 04.08.2020 एवं संलग्न के०भी०एस० राव, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र की प्रति संलग्न करते हुए वांछित सूचना अपने स्तर से राज्य निःशक्तता आयुक्त का कार्यालय (महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग), झारखण्ड को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था विषयांकित मामले से संबंधित महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची से प्राप्त पत्र सं0-1423, दिनांक- 16.06. 2022 की अनुलग्नक सहित प्रति संलग्न करते हुए अनुरोध है कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार सुरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 तथा निशक्त व्यक्ति (दिव्यांगजन ) अधिकार अधिनियम, 2016 के संदर्भ में विशेष भर्ती अभियान के तहत सरकारी नियुक्तियों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित बैकलॉग रिक्तियों को भरते हुए वांछित प्रतिवेदन राज्य निःशक्ता आयुक्त का कार्यालय के साथ-साथ इस विभाग को भी उपलब्ध कराने की कृपा की जाऐ अमर कुमार,सरकार के उप सचिव झारखंड।

 

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …