बिहार कर्मचारी चयन आयोग के रिजल्ट में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की धज्जियां उड़ाई गई आखिर क्यों।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : फिर एक बार किया गया दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का उल्लंघन दिव्यांग छात्र के भविष्य के साथ छल कर रहा है विभाग बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना विज्ञापन संख्या- 06060114, प्रथम अंतर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 चयनित उम्मीदवारों की सूची इस रिजल्ट मे दिव्यांग का रिजल्ट कुल – 215 है जिसमे OH- 110, VH-80 or HH-25 हुवा है जबकि BSSC INTER स्तरीय में कुल सीट – 13120 है जिसमें 1000 सीट फिजीकल वाला है बॉकी बचा कुल सीट -12000 है 12000 का 3% = 360 होता है परंतु BSSC आयोग मात्र 215 दिव्यांग का ही रिजल्ट दिया है बाॅकि का बचा सीट पता नही चल पा रहा है ये आयोग की मनमानी है दिव्यांगों को उनके संविधानिक अधिकार से कैसे जोड़ा जाएगा इस प्रकार की अनियमितता है तो यह अधिकार विभाग को किसने दिया कि वह दिव्यांग अधिनियम से खिलवाड़ कर सके इसलिए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग इसका संज्ञान ले और दिव्यांग छात्रों को न्याय दिलाएं।

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …