Disabled people with disabilities and prosthesis, blind woman, people on wheelchairs, High-Tech Running Prosthetics, Prosthetic Hand vector flat illustration. Men and women with incapability.

दिव्यांग पुरस्कार से कहीं वंचित नहीं रह जाए आप।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश 10 वॉ तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ राज्य स्तरीय पुरस्कार-2023 के लिए आवेदन पत्रों का आमंत्रण”सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 03 दिसम्बर, 2023 को “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों / स्वनियोजित दिव्यांगजन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठप्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति / सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।” पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है तथा पुरस्कार की धनराशि रु0-5000/- से बढ़ाकर रु0-25000/- कर दी गयी है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.uphwd.gov.in अथवा हेल्पलाइन नं0 1800 180 1995 से प्राप्त की जा सकती है.इच्छुक व्यक्ति द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई, 2023 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जायेंगे, तत्पश्चात जिलाधिकारी की संस्तुति से अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या-1010, दशम् तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।UP 191823, Dt. 03.07.2023 Website: www.upgov.nic.in (सत्य प्रकाश पटेल) निदेशक

Check Also

हॉस्पिटल का परिभाषा है भ्रष्टाचार।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : स्वास्थ्य विभाग के मिशन 60 और …