सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : ट्रेन की गार्ड बोगी में चार बर्थ दिव्यांगों के लिए आरक्षित होंगी रेलवे ने गार्ड के डिब्बे में दिव्यांगजनों के लिए चार बर्थ का कोटा आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रीमियम ट्रेनों दुरंतो, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस आदि में पावर जनरेटर कार को हटाकर लगाए जा रहे एलएसएलआर डिब्बों में यह व्यवस्था होगी। रेलवे ने बीती आठ नवंबर को सभी जोनल रेलवे को यह आदेश जारी किए हैं।
Check Also
दिव्यांगों के लिए कौन कौन सी योजना है कौन-कौन सी गायब हो गई।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभकुमार : स्मार्ट सिटी पटना की ओर से गांधी …