सर्वप्रथम न्यूज़ :अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर 2023 को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को बचाने को लेकर दिव्यांग समाज को शिक्षित और रोजगार से जोड़ने के लिए किया अनोखा पहल और विभाग को दिव्यांग फर्जीवाड़ा को रोजगार से समाप्त करने का निवेदन किया और विभाग ने इस पर ठोस कदम उठाते हुए जांच का दिया निर्देश तोशियास सचिव की एक छोटे से प्रयास से मिल पाएगा कितने दिव्यांगों को रोजगार सभी समस्या प्रमुख रूप से इस प्रकार है बीपीएससी ने छह अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरणबी पीएससी ने सहायक मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छह अभ्यर्थियों से दिव्यांगता के गलत दावे के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि सहायक मुख्य परीक्षा में 19 दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता की जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा की गई. बोर्ड के समक्ष नौ अभ्यर्थियों का दावा सही पाया गया तथा चार अनुपस्थित रहे. छह के दिव्यांगता का दावा मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. इन सभी को गलत दावा प्रस्तुत करने के कारण जालसाजी, फर्जीवाड़ा, कदाचार के प्रयास का दोषी माना गया है. आयोग का बहुमूल्य समय बर्बाद करने के लिए सभी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …