बिहार में दिव्यांग जनों को नहीं मिल पा रहा है इस योजना का लाभ दक्ष दिव्यांगजनों एवं उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार :

 

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार  पटना : दक्ष दिव्यांगजनों एवं उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार :दिव्यांग कर्मचारियों को अधिकाधिक रोजगार के अवसर सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्‍यस्‍तरीय पुरस्कार की योजना चलाई जा रही है. सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग कर्मचारियों एवं उनके सेवायोजकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार के रूप में रू0 5000/- की धनराशि नकद प्रदान की जाती है। बिहार में एक भी कर्मचारी को यह पुरस्कार नहीं मिल पाया है इसलिए हमारा इस चुनाव राज्य के नेतृत्व कर्ता से यह निवेदन है की इस पुरस्कार को दिव्यांग कर्मियों को प्रदान करवाना चाहिए ताकि उन्हें देखकर और दिव्यांग को प्रेरणा मिल सके और  राज्य सरकार का काम अच्छे तरीके से हो सके यही दिव्यांग का मौलिक और संवैधानिक अधिकार भी है

Check Also

दिव्यांग उपकरण कौन-कौन से हैं खराब होने पर नही हो निराश एवं हताश भारतीय संविधान पर रखे अटूट विश्वास।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को अगर कोई खराब उपकरण …