आखिर कब मिलेगी सुविधा और सुरक्षा पूछ रहा दिव्यांग समाज

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :- आज निरीक्षण के दौरान पटना में बन रहे  पार्क दिव्यांग जनों के लिए सुविधा नदारद कुछ तो ऐसे पार्क हैं जिनके ऊपर हाई एक्सटेंशन बिजली का वायर गुजरा हुआ है आए दिन पार्क में किसी भी हादसे की आशंका हो सकती है उदाहरण स्वरूप रेंटल फ्लैट कंकड़बाग पटना स्थित पार्क में 11000 बोल्ट वायर बिजली की लाइन सप्लाई है ठीक हूं उसके नीचे पार्क ऐसे में सुरक्षा के मानकों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं है भविष्य में किसी घटना के होने पर इसका उपाय संबंधित पार्क मैनेजमेंट कर पाएगी क्या|इन पार्कों में मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से काफी कमियां देखने को मिली है ना ही कोई गार्ड है ना ही कोई सुरक्षा इंतजाम| ऐसे में सुरक्षा के नाम पर सरकार ने क्या व्यवस्था की है पूछ रहा है समाज|  कोरोना महामारी काल में  सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होना यह अपने आप में गाल पर तमाचा मारने के समान है नींद से जागे सरकार|

दिव्यांग जनों की सुविधा सर्वोपरि है आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के अंतर्गत डिजास्टर मैनेजमेंट के आदेशानुसार दो गज दूरी  सेनीटाइजर इत्यादि का कहीं भी ना तो पैमाना दिखाई दिया और ना ही सेनीटाइजर का प्रयोग| नव   वर्ष में आगंतुकों की सुरक्षा व सुविधा हो सके और कोरोनावायरस पर हम सभी विजय पा सके इसके लिए भी इंतजाम करना आवश्यक है||

Check Also

दिव्यांग उपकरण कौन-कौन से हैं खराब होने पर नही हो निराश एवं हताश भारतीय संविधान पर रखे अटूट विश्वास।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को अगर कोई खराब उपकरण …