क्या दिव्यांग खिलाड़ी पार्क में खेल सकते हैं

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : जी हां दिव्यांग खिलाड़ी यह आपका संविधानिक अधिकार है सेक्टर 7 में 22 पार्क हैं, लेकिन खेलने की इजाजत नहीं है। ऐसा कानून भी नहीं है कि बच्चों को पार्क में खेलने से रोका जाए। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पार्क में बच्चों ने जमकर मस्ती की। बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट के इसी संबंध में दिए एक फैसले को आधार बनाया है। दिल्ली कोर्ट ने 2011 में एक फैसला दिया था कि बच्चे किसी भी पार्क में फेंसिंग कर खेल सकते हैं। उन्हें खेलने से रोका नहीं जा सकता।

Check Also

दिव्यांग उपकरण कौन-कौन से हैं खराब होने पर नही हो निराश एवं हताश भारतीय संविधान पर रखे अटूट विश्वास।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को अगर कोई खराब उपकरण …