बिहार से ज्यादा करीब का रिश्ता है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिहार से खास नाता है. भाजपा के पावरफुल कुर्सी संभ्ज्ञालने वाले जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है. परंतु वे वे खांटी बिहारी भी हैं. दरअसल, उनका जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को पटना के भिखना पहाड़ी में हुआ था.  उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में हुई.

उन्‍होंने सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद पटना काॅलेज में इंटर में नामांकन कराया था. वह 1980 के दशक में यहीं से ग्रेजुएट हुए. वे 16 साल की उम्र में जेपी आंदोलन से जुड़ गए थे और इसी के साथ उनका सीधा वास्ता छात्र राजनीति से पड़ा था.

https://twitter.com/BJP4India/status/1219200023071604736

दरअसल, हिमाचल में बिलासपुर के जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा पटना विवि में काॅमर्स विभाग में शिक्षक थे. यहां वे हेड ऑफ द डिपार्टमेंट और बाद में प्रिंसिपल भी हुए. उनके पिता 1980 के आसपास रिटायर्ड हुए और उनके हिमाचल लौटने के कारण जेपी नड्डा भी हिमाचल ही चले गए.

Check Also

भारतीय चुनाव आयोग के इस पहल से मिलेगा भारत के दिव्यांगों को समाज में विशेष सम्मान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार …