ICC U19 WC: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर लीग के पहले क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. आकाश सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम फैनिंग ने सबसे ज्यादा 75 रनों का योगदान दिया.  इसके अलावा लियाम स्कॉट ने 35 और पैट्रिक रोव ने 21 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अंडर-19 टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन बनाए. भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर ने फिफ्टी जड़ी. अथर्व 54 गेंद पर 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रवि रनआउट होने से पहले 31 गेंद पर 30 रन बना चुके थे. इसके अलावा सिद्धेष वीर ने 25 रनों की पारी खेली.ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोरे केली और टॉड मर्फी ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा मैथ्यू विलियन्स, कोनोर सली और तनवीर सांगा ने एक-एक विकेट लिए.

Check Also

योजना से दिव्यांगों को क्यों किया जा रहा है वंचित

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  दिव्यांग खेल एवं दिव्यांग छात्रों को …