दिव्यांगों के लिए आयु सीमा में 10 साल की ऊपरी सीमा बढ़ाई गई एवं परीक्षा शुल्क या आवेदन शुल्क में भी छूट का प्रावधान है

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना: जून 2015 के परिपत्रनुसार, केंद्र सरकार के अंतर्गत सभी सिविल पदों पर प्रत्यक्ष भती के मामलों में सरकार ने कम दृष्टि, दृष्टि दोष, श्रवण दोष, गतिशील अक्षमता और मानसिक दिव्यांग का सहित पीडब्ल्यूडी के लिए सी और डी पदों के लिए 10 सालों की ऊपरी आयु सीमा का प्रावधान किया है साथ ही साथ आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क के भुगतान में भी छूट का प्रावधान दिव्यांगों के लिए किया गया है

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस प्रयास से दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लगभग 600 लैपटॉप और …