शरजील इमाम के समर्थन उतरे पूर्व सांसद अरुण कुमार, कहा-रास्ते से भटक गया

देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार अब शरजील इमाम के समर्थन में उतर आए हैं.पूर्व सांसद ने कहा कि मैं उस परिवार को पिछले 40 साल से जानता हूं, वह राष्ट्रद्रोही नहीं हो सकता. वह रास्ता भटक गया है. मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और लालू यादव भी उसके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं.

VIDEO: भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम बिहार से गिरफ्तार

शरजील इमाम के पिता एनडीए की ओर से जेडीयू के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा कि उसके बयान का एक हिस्सा ही दिखाया जा रहा है. उसका मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. उसपर असम और उत्तर पूर्व को भारत से अलग करने को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप है.

शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के साक कंबाइंड आपरेशन करके जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी के बाद शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली ले गई है.

Check Also

भारतीय चुनाव आयोग के इस पहल से मिलेगा भारत के दिव्यांगों को समाज में विशेष सम्मान।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार …