देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार अब शरजील इमाम के समर्थन में उतर आए हैं.पूर्व सांसद ने कहा कि मैं उस परिवार को पिछले 40 साल से जानता हूं, वह राष्ट्रद्रोही नहीं हो सकता. वह रास्ता भटक गया है. मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और लालू यादव भी उसके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं.
VIDEO: भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम बिहार से गिरफ्तार
शरजील इमाम के पिता एनडीए की ओर से जेडीयू के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा कि उसके बयान का एक हिस्सा ही दिखाया जा रहा है. उसका मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. उसपर असम और उत्तर पूर्व को भारत से अलग करने को लेकर भड़काऊ बयान देने का आरोप है.
Delhi: Delhi Police Crime branch brings JNU student Sharjeel Imam (who was arrested from Jehanabad, Bihar yesterday) to Saket Police Station. Imam has been booked in a sedition case by Delhi Police. pic.twitter.com/6JMpBIlBxK
— ANI (@ANI) January 29, 2020
शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के साक कंबाइंड आपरेशन करके जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी के बाद शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली ले गई है.