सॉफ्टवेयर से होगा महिला व दिव्यांग शिक्षकों का तबादला

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सॉफ्टवेयर से होगा महिला व दिव्यांग शिक्षकों का तबादला अगले साल से बिहार प्रदेश में अंतर जिला,नियोजन इकाइयों के बीच प्रस्तावित तबादले सॉफ्टवेयर के जरियेहोंगे. इसके पीछे शिक्षा विभाग की मंशा है कि इन स्थानांतरणों में पक्षपात और दूसरे गतिरोध सामने न आयें. पूरी पारदर्शिता के साथ स्थानांतरण के लिए सहमति से लिये जाने वाले महिला, दिव्यांग और आपसी शिक्षा विभाग ने यह विशेष सॉफ्टवेयर बनाया है. इस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रदेश पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला व नियोजन के केवल महिला शिक्षकों, दिव्यांग विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. इसमें इकाई तबादलों के लिए विभाग ने एक और सामान्य पुरुष शिक्षकों की आपसी विशेष कमांड दी गयी है. इसके जरिये सहमति से होने वाले स्थानांतरण किये बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता जायेंगे. इस सॉफ्टवेयर के जरिये शिक्षकों के साथ शिक्षकों के तबादले किये के होने वाले सामान्य स्थानांतरण नहीं जायेंगे. विभाग इस तरह के तबादलों किये जायेंगे. आधिकारिक जानकारी में प्राथमिकता का ध्यान रखेगा. इस के मुताबिक इस तरह के स्थानांतरण तरह के सॉफ्टवेयर से अपात्र शिक्षकों के लिए बन रही नियमावली प्रक्रिया के स्थानांतरण भी नहीं हो सकेंगे. यह बहुत जल्दी अस्तित्व में आ जायेगी. स्थानांतरण निमावली संहिता बन जाने इसके लिए बनी समिति में दो सदस्यों की के बाद ही होंगे. नियुक्ति भी हो गयी है.अब नियमावली डॉ रणजीत कुमार सिंह,की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार बनायी जाने वाली बैठक बहुत जल्द बुलायी जाने वाली है. प्रदेश में इस रहेंगी. एक क्लिक पर प्राथमिकताओं के व्यवस्था से करीब डेढ़ लाख शिक्षकों आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया बेहद को फायदा होगा.अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर कम समय में आसानी से हो जायेगी.में विशेष कमांड दी गयी है. इसमें सभी इस तरह के स्थानांतरण के लिए सबसे महिला, दिव्यांग एवं आपसी सहमति पहले दिव्यांगों के स्थानांतरण होंगे.पर स्थानांतरण की चाह रखने वाले से इसके बाद महिला और सबसे बाद में केवल एक बार आवेदन लिये जायेंगे. आपसी सहमति से होने वाले तबादले कमांड में प्राथमिकताएं भी निर्धारित किये जायेंगे

Check Also

दिव्यांग उपकरण कौन-कौन से हैं खराब होने पर नही हो निराश एवं हताश भारतीय संविधान पर रखे अटूट विश्वास।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को अगर कोई खराब उपकरण …