खुशखबरी दिव्यांग लोगों को मिलेगा बैंकों में सुनहरा मौका

सर्वप्रथम न्यूज़  :  दिव्यांगों को मिलेगा प्राइवेट सेक्टर से बैंक में काम करने का सुनहरा मौका गौरतलब है कि बैंकों में प्राइवेट सेक्टर से 8 पास, 10 पास ,12 पास के लिए की नियुक्ति होती थी लेकिन दिव्यांगों की नियुक्ति नहीं होती थी अब वह नियुक्ति आरंभ होगी दिव्यांगों को उनका मौलिक अधिकार प्राप्त होगा दिव्यांगों के लिए खुशखबरी भारत सरकार के सामाजिक कल्याण एवंं अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांग अधिनियम के तहत दिव्यांगों की नियुक्ति होनी चाहिए और सभी बैंकों को 4% दिव्यांग कर्मियों को नियुक्त करना है जो वह प्राइवेट सेक्टर से नियुक्त करते हैं कांटेक्ट बेसिक पर उसमें दिव्यांग आरक्षण का ध्यान न रखना है नहीं तो दोषी पाए जाने वाले बैंक पर उचित कार्रवाई की जाएगी तोशियास सचिव सौरभ कुमार के 2 सालों के प्रयास के बाद यह योजना सेक्शन 30 के अंतर्गत दिव्यांगोंं को प्राप्त हो सका है जल्द करें दिव्यांग उम्मीदवार अपना आवेदन संबंधित बैंकों में जगह खाली होने पर आपकी योग्यता और क्षमता के अनुसार आप की नियुक्ति जरूर होगी ।

Check Also

दिव्यांग पति नहीं देगा अपनी अलग रहने वाली पत्नी को गुजारा भत्ता।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कमार : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के …