दिव्यांग मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदते वक्त हमेशा रखें लाल निशान समेत इनका ध्यान! रहेंगे टेंशन फ्री

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :दिव्यांग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Welfare Department of India) की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि दवा (Medicine Strip) के पैकेट पर लाल रेखा हो तो उस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी परामर्श के न करें. आइए जानें इसके बारे में छोटी-मोटी बीमारी होने पर अक्सर कई लोग मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर जाकर बिना डॉक्टर से पूछे दवा खरीदकर ले आते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा करना सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह हो जाता है. कई बार तो नई बीमारियां मरीज को घेर लेती हैं. इसीलिए सरकार इसको लेकर कई अहम जानकारियां दे रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Welfare Department of India) की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि दवा के पैकेट पर लाल रेखा हो तो उस दवा का सेवन बिना डॉक्टरी परामर्श के न करें.

आइए जानें लाल पट्टी क्या मतलब होता है…

दवा की स्ट्रिप पर लाल निशान का क्या मतलब होता है- इसका मतलब यह है कि इस तरह की दवाएं डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं दी जा सकती.कोई भी मेडिकल स्टोर वाला न तो इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच सकता है और ना ही इसके इस्तेमाल की सलाह दे सकता है.

आपने अक्सर दवाओं के पैकेट पर Rx लिखा देखा होगा, लेकिन क्या कभी इसके बारे में सोचा है. दरअसल, जिन दवाओं पर Rx लिखा होता है उसे सिर्फ डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए.

अगर डॉक्टर पर्चे पर लिखकर दे, तभी वो दवा लेनी चाहिए, नहीं तो ये दवाएं आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

इस तरह की दवाओं को सिर्फ वही डॉक्टर सजेस्ट कर सकते हैं जिनके पास नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है. बिना नशीली दवाओं के लाइसेंस वाले डॉक्टर या मेडिकल स्टोर वाले इस तरह की दवाएं बिल्कुल नहीं बेच सकते.

इस तरह की दवाओं को सिर्फ आप सीधे मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते. ये दवाएं वही डॉक्टर सजेस्ट करते हैं जिनके पास इन दवाओं को बेचने की अनुमति होती है. यानि ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर ही आपको दे सकते हैं.

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …