रेलवे में प्रत्येक कर्मचारी लाल डायरी लेकर क्यों चलता ?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : रेलवे के कुछ कर्मचारी, जिन्हें दिखावे का शौक होता है, जेब में एक पतली सी 8–10 पेज की बुकलेट जिसका कवर लाल प्लास्टिक का होता है रख कर चलते हैं। यह लाल डायरी एक यूनियन (NRMU- National Railway Mazdoor Union), जो कि AIRF – All India Railwaymen’s Federation से सम्बद्ध है, की वार्षिक सदस्यता शुल्क का प्रतिरूप होती है।मेरे पास 2014 की सदस्यता की बुकलैट रखी थी उसका फोटो संलग्न कर रहा हूँ नीचे।

स्त्रोत:— मेरे मोबाइल कैमरे से। NCRMU का मतलब है ‘North Central Railwaymen’s Union’ इस यूनियन का झन्डा भी लाल होता है वजह यह बतायी जाती है कि यह मजदूरों के खून से रंगा हुआ है।

यह डायरी फ्रन्ट पाकेट में आ जाती है और लम्बी होने की वजह से जेब से ऊपर एक इंच करीब दिखती रहती है। रेलवे में दो मुख्य मान्यता प्राप्त यूनियनें हैं। इस तरह से जेब में उस डायरी को रखना एक ‘शो-आफ’ का तरीका है। कुछ कर्मचारी यह भी समझते हैं कि उस लाल डायरी को देखकर ट्रेन का TTE टिकिट/पास के लिए नहीं पूछेगा रेलवे कर्मचारी समझकर।

Check Also

दिव्यांग पति नहीं देगा अपनी अलग रहने वाली पत्नी को गुजारा भत्ता।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कमार : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के …