क्या ट्रेन में अपने बोर्डिंग स्टेशन से पहले सीट खाली होने पर बैठ जाना अवैध होगा? क्या इसके लिए टीटी हम पर कोई दंड लगा सकता है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :नियमानुसार तो यह अवैध है। आपके बोर्डिंग स्टेशन तक रेलवे कोई दूसरा यात्री बुक कर देती है। लेकिन आपने कहा है कि यदि वह सीट खाली है और आप बैठ जाते हैं तो TTE को वस्तु स्थिति साफ-साफ बता दीजिये, 99% केस में वह मान जायेगा बशर्तें आपके वास्तविक बैठने के स्टेशन से बोर्डिंग स्टेशन ज्यादा दूर न हो; मतलब आधा एक घंटे की बात हो तो चल जाएगा। टिकिट तो आपके पास है ही। TTE ज्यादा कुछ कहता है तो आप कह दीजिए कि, “लीजिए हम हट जाते हैं खड़े हो जाते हैं।”

जहाँ हम नियमानुसार गलत हों तो वहाँ हमें नम्रता से काम लेना चाहिए तो सब काम हो जाते हैं। इस जुबान में काम बनाने और बिगाड़ने की दोनों ताकतें हैं।

Check Also

दिव्यांग पति नहीं देगा अपनी अलग रहने वाली पत्नी को गुजारा भत्ता।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कमार : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के …