सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पायलट अलैक्सेई मरेस्येव (20वीं शताब्दी) : रूस में जन्म,दूसरे विश्वयुद्ध में सोवियत वायुसेना में लेफ्टिनेंट, सन् 1941 में अग्रिम दस्ते की हिफाजत करते हुए दो विमान मार गिराए, गोला-बारूद खत्म होने पर जर्मन विमानों ने उसके विमान को मार गिराया, मरेस्येव कूद पड़ा, बर्फ में पहले भालू से संघर्ष, फिर बचते हुए वापस पहुँचा, गैंगरीन के कारण पैर काट दिए गए, कृत्रिम टाँगें लगाई गईं, लगातार अभ्यास के बाद सामान्य रूप से चलना प्रारंभ, 1943 में पुनः कृत्रिम टाँगों पर लड़ाकू विमान उड़ाया, युद्ध के अंत तक आठ बार सफल विजय- अभियान, सोवियत संघ का सर्वोच्च सैनिक सम्मान, कई सालों तक भूतपूर्व सैनिकों की अखिल सोवियत समिति का उत्तरदायी सचिव, अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलनों में प्रतिनिधित्व ।
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …