प्रेसर हाँर्न के कारण श्रवण दिव्यांगता हो रहे शहर के लोग कहां है इसके लिए बनाया गया नियम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : प्रेसर हाँर्न बिहार में प्रतिबंधित है बिहार सरकार ने लिखित सर्कुलर भी जारी किया हुआ है और इस पर जुर्माने का प्रावधान भी लगाया गया है फिर भी प्राइवेट बस इस नियम का पालन नहीं कर पा रही नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि इस हाँर्न प्रयोग करने पर 25000 का जुर्माना का प्रावधान है साथ ही साथ इसके प्रयोग से श्रवण विकलांगता एवं हार्ट अटैक जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है इसलिए उसे प्रतिबंधित किया गया लेकिन ना जाने क्यों प्राइवेट बस इस नियम की धज्जियां उड़ा रहे है और कहीं ना कहीं आज शहर के लोग कान से दिव्यांग हो रहे है इसलिए इस नियम को शक्ति से पालन करवाया जाए निवेदन है ताकि इस समस्या का जड़ से समाधान हो सके हम लोग बीमारी से बच सके ।

Check Also

दिव्यांग पति नहीं देगा अपनी अलग रहने वाली पत्नी को गुजारा भत्ता।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कमार : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के …